GA4-314340326 बिरसा मुंडा तीरंदाजी सेंटर में सीएचसी ने लगाया चिकित्सा शिविर

बिरसा मुंडा तीरंदाजी सेंटर में सीएचसी ने लगाया चिकित्सा शिविर

silli(ranchi)  सिल्ली सीएचसी की ओर से  बिरसा मुंडा तीरंदाजी सेंटर परिसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बिरसा मुंडा तीरंदाजी सेंटर के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजों एवम अंतर्राष्ट्रीय कोच तथा  राज्य स्तरीय कोच का स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य जांच सिल्ली सीएससी चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार,डॉ मोना आनंद लैब टेक्नीशियन पूनम कुमारी, एएनएम नरगिस खातून एवं यशोदा कुमारी, रीना महतो  के द्वारा की गई। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि कहा कि छोटी-छोटी जानकारी के अभाव से खिलाड़ी अभ्यास के समय अपने आप को चोटिल कर लेते हैं। इसके लिए खिलाड़ियों की मेडिकल जांच समय-समय पर होनी चाहिए क्योंकि अभ्यास के दौरान खिलाड़ी चोटिल भी हो जाते हैं। ऐसे में खिलाड़ी चाह कर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते। शिविर में स्वास्थ्य जांच के अलावा लोगों को प्राकृतिक देखभाल में विशेषतौर से योग और व्यायाम के प्रति भी जागरूक किया गया। कैंप में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर सहित विभिन्न  बिमारी की जांच की गई। तथा मेडिकल टीम ने लोगों के रक्तचाप (बीपी) और रक्त शर्करा के स्तर की भी जांच की। शिविर में 50 से अधिक तीरंदाजो की स्वास्थ्य जांच की गई। इस मौके पर संजीव कुमार महतो, शशि भूषण चौबे, शशांक शेखर, नरेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने