GA4-314340326 जोन्हा में ताइक्वांडो के बच्चों को दिया गया कलर ग्रेडिंग ट्रेनिंग

जोन्हा में ताइक्वांडो के बच्चों को दिया गया कलर ग्रेडिंग ट्रेनिंग


angara(ranchi)  एक दिवसीय ताइक्वांडो कलर बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट एंड ट्रेनिंग कैंप का आयोजन रविवार को जोन्हा फाल में किया गया। इसका आयोजन रांची जिला यूनाइटेड ताइक्वांडो एसोसिएशन ने किया। कैंप में शामिल हुए बुंडू, अनगड़ा, सिल्ली, नामकुम, ओरमांझी के बच्चों को को कलर ग्रेडिंग के तहत पुम शे की बेसिक जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा थे। 46 बच्चों के बीच राजेन्द्र शाही मुण्डा ने प्रमाणपत्र का वितरण किया। राजेन्द्र शाही मुण्डा ने कहा कि स्पोर्टस आज के दौर में सफलता का एक माध्यम बन गया है। खेल में भी आप बेहतर कैरियर बना सकते है। इसमें इमानदारी से मेहनत करने की जरूरत है। महासचिव शकिल अंसारी ने बताया कि यहां सफल कैडेट अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। इस मौके पर अध्यक्ष जमील अंसारी, कोच शहनवाज अंसारी, एमबी स्कूल बूंडू की वाइस प्रिंसिपल जाहिदा कौशर, अरशद वारसी, सैफ अली सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने