GA4-314340326 30 किसानों के बीच धुंआ रहित चूल्हे का वितरण

30 किसानों के बीच धुंआ रहित चूल्हे का वितरण

angara(ranchi)  कुच्चू पंचायत के बदरी गांव स्थित सामुदायिक भवन में आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को  बदरी, अंबाटुंगरी, खभावन, बुटगोड़ा व भुकभुकिया गांव के 30 किसानों के बीच धुंआ रहित चूल्हे का वितरण किया गया। वितरण ग्राम प्रधान बालेशवर बेदिया व आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सर्वेक्षक शुभम वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर सर्वेक्षक शुभम वर्मा ने धुआं रहित चूल्हे के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। कहा कि इस में लकड़ी और कोयले खपत कम होती है। इस के उपयोग से हमारे आंख भी सुरक्षित रह सकते है। मौके पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सीएफ सुनील कुमार, संगीता देवी, पंचमी देवी, रीता देवी, कल्पना देवी, शिवशंकर बेदिया, सोहराय बेदिया, शनिचरवा बेदिया, जगरनाथ बेदिया, जोगेशवर बेदिया, रौशन बेदिया, मनबोध बेदिया, मुचीराम बेदिया, धर्मेन्द्र बेदिया, सरिता देवी, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने