GA4-314340326 उषा मार्टिन विवि में छात्रों और कर्मचारियों ने किया 100 यूनिट ब्लड का डोने्शन

उषा मार्टिन विवि में छात्रों और कर्मचारियों ने किया 100 यूनिट ब्लड का डोने्शन

 angara(ranchi)  उषा मार्टिन विवि और झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को विवि परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सभी शैक्षणिक, गैरशैक्षणिक कर्मचारियों व छात्रों ने कुल 100 यूनिट ब्लड का डोनेशन किया। शिविर को सफल बनाने में रजिस्ट्रार अनिल कुमार मिश्रा और फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंस के विभागाध्यक्ष आकांक्षा आनंद सक्सेना तथा सदर रांची ब्लड बैंक की टीम का योगदान रहा। इससे पूर्व उषा मार्टिन विवि ने समाज के प्रति सजगता अपनाते हुए बुधवार को झारखंड थैलेसामिया फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन किया है। इसके तहत हेल्थ सर्विसेज कमिटी का गठन किया गया है जिसका उद्देश्य समाज में रक्तदान, अंग दान, प्राथमिक उपचार और मानसिक तनाव या उपचार आदि के प्रति जन जागरूकता पर काम करना है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने