GA4-314340326 सीआईटी के टीचर्स एजुकेशन ने उलातू स्कूल के बच्चों के बीच पाठय सामग्री व कंबल का किया वितरण

सीआईटी के टीचर्स एजुकेशन ने उलातू स्कूल के बच्चों के बीच पाठय सामग्री व कंबल का किया वितरण

angara(ranchi)  कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर्स एजुकेशन, बाहया अनगड़ा के द्वारा बुधवार को राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय उलातू के विद्यार्थी व इनके अभिभावकों के बीच कंबल व पाठय सामग्री का वितरण किया गया। कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थिओं को पाठय सामग्री के रूप में कॉपी, पेंसिल, पेन, शेपनर, इरेजर, स्टोमेन बॉक्स, डिक्सनरी आदि वितरित की गई। लर्निंग किट पाकर बच्चे काफ़ी ख़ुश दिखे। पोषक क्षेत्र भुवान टोली, मुंडा टोली, पाहन टोली, भगत टोली व उलातू के लगभग पांच दर्जन अभिवावकों को कंबल प्रदान किया गया। मौके पर सीआईटीई के शिक्षक डा. सत्येश कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ने को प्रेरित किया। साथ ही अभिवावकों से अपने बच्चों पर समुचित ध्यान देने का आहवान किया। इस अवसर पर शिक्षक नवरत्न महतो, कैंब्रिज बीएड के प्रो. अपूर्व मुखर्जी, प्रो जसिंता गुड़िया आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने