GA4-314340326 खिजरी विधायक ने 12 करोड़ रूपये की विकास योजनाओं की रखी आधारशिला

खिजरी विधायक ने 12 करोड़ रूपये की विकास योजनाओं की रखी आधारशिला

 angara(ranchi)  खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने गुरूवार को अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र में 12 करोड़ रूपये की लागत से बननेवाली कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की आधारशिला रखा। इन्होंने पथ निर्माण विभाग के द्वारा चतरा से बोंगईबेड़ा तक 10 किमी सड़क सृढुढीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा बोंगईबेड़ा के बानपुर में गिरिजा टोली से छोटकी नदी तक पीसीसी पथ, चतरा व चिलदाग में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस मौके पर राजेश कच्छप ने कहा सिर्फ विकास कार्यो से ही किसी क्षेत्र को आदर्श नही बनाया जा सकता। लोगों के मानिसकता व सोच में परिवर्तन होना चाहिए। क्षेत्र के विकास में सभी लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे। साथ ही ग्रामीण निर्माण कार्यो में गुणवत्ता की निगरानी रखे। हाल के समय में खिजरी विस क्षेत्र में 106 विकास योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख दीपा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुण्डा, मुखिया हिरदू उरांव, डोली देवी, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा, सचिन नायक, सेाहन मुण्डा, किस्टो कुजूर, एतवा उरांव, रामसाय मुंडा, सुनील महतो, सौरभ खन्ना, जितेन्द्र महतो, संगीता देवी, साकिर अंसारी, रब्बानी राज, छोटेलाल महतो, अजय उरांव, शिवदास गोस्वामी, सरिता देवी, अनिता देवी, अशोक मिश्रा, अजय करमाली, गणेश भोगता आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने