GA4-314340326 विद्यार्थियों को रोजगार परख बनाने के लिए सीआइटी में हुआ प्री प्लेसमेंट टोक

विद्यार्थियों को रोजगार परख बनाने के लिए सीआइटी में हुआ प्री प्लेसमेंट टोक

 angara(ranchi)  विद्यार्थियों को रोजगार परख बनाने व उनके कैरियर से सम्बंधित विकास की संभावनाओं को लेकर गुरूवार को कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ पॉलिटेक्निक बाहया में प्री प्लेसमेंट टॉक (पीपीटी) का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों को प्रभावशाली सीवी का निर्माण, इंटरव्यू के दौरान विद्यार्थियों की भाव भंगिमा, नियुक्ति के बाद कंपनी में काम की चुनौतियां के अलावे एकेडमिक सिलेबस से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों आदि के बारे में बताया गया। रिसोर्स पर्सन सीआईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के प्रो. इंचार्ज डा. केपी दत्ता व कोर्डिनेटर प्रो. अंकित सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। मौके पर संस्थान के प्रभारी प्राचार्य प्रो. भोला नाथ घोष, शिक्षक प्रो. चन्दन कुमार, प्रो. मोदस्सिर नज़र सहित पीपीटी में संस्थान के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस और सिविल ब्रांच में अध्यनरत फाइनल इयर के छात्र छात्राएं शामिल हुए।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने