GA4-314340326 चैंपियंस ट्राफी: रेल एफसी कोलकाता हुलहुंडू को हराकर पहुंची सेमीफाइनल में

चैंपियंस ट्राफी: रेल एफसी कोलकाता हुलहुंडू को हराकर पहुंची सेमीफाइनल में

श्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कृत करते अनिल टाइगर
angara(ranchi)  रेल एफसी कोलकाता की टीम बुधवार को 18वीं चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। 8 दिसंबर को गाड़ीहोटवार के साथ कोलकाता का मुकाबला होगा। गेतलसूद स्कूल मैदान में खेले गये बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने हुलहुंडू को सडनडेथ में 7-6 से हराया। निर्धारित समय तक मुकाबला 0-0 से बराबरी पर था। पूरे खेल में कोलकाता का दबदबा रहा। कोलकाता ने दूसरे हाफ में दो निश्चित गोल का मौका गंवाया। सडनडेथ में कोलकाता की तरफ से सुमित उरांव, प्रशांत दास, सत्यम राय, शुभाशिष दास, आकाश दास, अमित राजहंस, राणा चक्रवती ने गोल दागा। हुलहुंडू की ओर से सुमित, सतीश कच्छप, मनोज कच्छप, दीपक तिर्की, शशि लकड़ा, नीतिश मिंज ने गोल किया। ललित कच्छप के किक को गोलची राणा चक्रवती ने बचाव कर दिया। कोलकाता के अमित राजहंस व हुलहुंडू के रवि कच्छप् को येलो कार्ड दिखाया गया। 

कोलकाता की तरफ से जादुई खेल दिखाने वाले प्रशांत दास को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि पूर्व कांके के जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर व विशिष्ट अतिथि उमेश गोप ने प्रदान की। 7 दिसंबर को पहला सेमीफाइनल अंश क्लब कांके व शहीद बिरसा क्लब जोरार के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुण्डा, सीइओ जैलेन्द्र कुमार, संजय नायक, उपमुखिया शंकर बैठा, जितेन्द्र उरांव, अजय उरांव, राजन महतो, राजेश लोहरा, सौरव कुमार, गौरीशंकर मुण्डा सहित अन्य उपस्थित थे।                     

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने