GA4-314340326 रियाल्टो कंपनी ने किया सीआईटी के 37 विद्यार्थियों का कैंपस सिलेक्शन

रियाल्टो कंपनी ने किया सीआईटी के 37 विद्यार्थियों का कैंपस सिलेक्शन

angara(ranchi)  कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(सीआईटी) के अलग अलग ब्रांचो में अध्यनरत 37 विद्यार्थियों का रियाल्टो इंटरप्राइजेज प्रालि कंपनी ने मंगलवार को कैंपस सेलेक्शन किया। सभी चयनित विद्यार्थी 2024 (पासिंग ईयर) बैच के है। चयनितों में 6 ईसीई ब्रांच, 13 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच व 18 मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थी शामिल है। कंपनी के एचआर मैनेजर एन कार्थी व जे जयकरण ने विद्यार्थियों को ऑफर लेटर सौंपा। मौके पर चीफ कोर्डिनेटर (मार्केटिंग) प्रो. अंकित सिंह, प्रो. मंजूर आलम, कौसिक चटर्जी मौजूद थे। संस्थान के प्रो. इंचार्ज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डा. केपी दत्ता ने बताया कि कंपनी पीएनजी क्षेत्र में नामचीन ओरल बी के प्रोडक्ट के निर्माण से जुडी है। विद्यार्थियों को शुरुआती दौर में 2.4 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। और इनका जोब लोकेशन चेन्नई होगा। सभी चयनित विद्यार्थी नये वर्ष में कंपनी ज्वाइन करेंगे। संस्थान के प्राचार्य डा. एल रंगनाथन ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم