GA4-314340326 शिव मंदिर गुम्बद भराई अनुष्ठान संपन्न

शिव मंदिर गुम्बद भराई अनुष्ठान संपन्न

rahe(ranchi)  प्रखंड के प्रसिद्ध विसना बाबा पहाड़ी शिव मंदिर निर्माण के गुम्बद भराई अनुष्ठान को विधिवत संपन्न किया गया। राहे विसना बाबा पहाड़ी शिव मंदिर तीन शिवलिंग के लिये काफी प्रसिद्ध है। रोजाना श्रद्धालु पूजन के लिये आते है।सावन माह में पूरा महीना श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। मन्दिर निर्माण का काफी सोलह आना समिति के द्वारा किया जा रहा है। उड़ीसा के कारीगर के द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण किया जायेगा। मंदिर निर्माण कार्य गुम्बद तक किया गया है। इस दौरान गुम्बद भराई अनुष्ठान किया गया। श्रद्धालुओं के द्वारा गुंबद में सोना चांदी और धन से भरा गया विधिवत पूजन के बाद अनुष्ठान को संपन्न कराया गया अनुष्ठान में सोलह आना समिति के सदस्य, राहे पंचायत और अंबाझरिया पंचायत के ग्रामीण, श्रद्धालु और पुजारी ने संयुक्त रूप में अनुष्ठान को संपन्न कराया। लोगों ने श्रद्धा के साथ जुलूस निकालकर 200 मीटर ऊपर पहाड़ी में जयकारा लगाते हुए चढ़ कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने