GA4-314340326 टूल रूप टाटीसिलवे प्रतिवर्ष चिलदाग प्लस टू स्कूल के टाप टेन विद्यार्थी को देगा एक से तीन हजार की छात्रवृति

टूल रूप टाटीसिलवे प्रतिवर्ष चिलदाग प्लस टू स्कूल के टाप टेन विद्यार्थी को देगा एक से तीन हजार की छात्रवृति

angara(ranchi)  राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय चिलदाग का वार्षिक उत्सव सह प्रतिभा सम्मान समारोह मंगलवार को मनाया गया। अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल संगीता कुमारी रवि ने किया। मुख्य अतिथि एसएसबी 26वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सचिन कुमार ने कहा कि बच्चे अपने जीवन की सही दिशा में आगे बढे। विशिष्ट अतिथि एसटीएफ के डीएसपी मो. कौशर अली ने कहा कि पढ़ाई के समय एकाग्र होकर अध्ययन करने से सही परिणाम मिलेगा। टूल्स रूम टाटीसिलवे के प्राचार्य महेश कुमार गुप्ता ने संस्थान की ओर से 10 मेधावी बच्चों को प्रत्येक वर्ष एक से तीन हजार रुपए तक छात्रवृति दिने की घोषणा किया। बच्चों ने कला और विज्ञान के अपने हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई थी। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संचालन प्रकाश ठाकुर और चंदन चौधरी ने किया। पूर्व प्राचार्य अवनीन्द्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर मुखिया दुर्गा पाहन, चिलदाग पंसस, स्पर्श अस्पताल के डा. सचिन राज, चंदन मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनेाज कुमार चौधरी, भाजपा नेता अजय कुमार महतो, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सोनी देवी, चतुर महतो, अब्दुल इमाम अंसारी, नीलकंठ चौधरी, श्रीनाथ मुण्डा, दुर्गा महतो, सोनेलाल महतो, राजेन्द्र मुण्डा, कामेश्वर महतो सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने