GA4-314340326 नेत्र जांच शिविर में 55 मोतियाबिंद के मरीज मिले

नेत्र जांच शिविर में 55 मोतियाबिंद के मरीज मिले

  silli(ranchi)  सिल्ली बजार स्थित  शौंडिक भवन में रविवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन शार्प साइट आई हॉस्पिटल लालपुर रांची व शौंडिक जागरण मंच सिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में  किया गया। शौंडिक जागरण मंच के संरक्षक कुमुद प्रसाद साहू व निर्मल कुमार साहू उपस्थिति एवं सुधीर साहू, संजय कुमार भगत व दीपक साहू  के देखरेख में शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में डॉ प्रदीप कुमार दुबे के द्वारा लगभग 112 लोगों के आंखों की जांच की गई। जिसमे 55 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। वहीं अन्य लोगों को जरुरी सलाह एवं मुफ्त दवा दी गई। शौंडिक जागरण मंच के उपाध्यक्ष संजय कुमार भगत ने बताया के चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों का शार्प विजन आई हॉस्पिटल में निशुल्क आपरेशन किया जाएगा। मरीजों को रांची ले जाने के लिए मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर के सफल आयोजन में रांची आई हॉस्पिटल के खुशबू कुमारी, आशीष प्रकाश, अमीत कुमार व सभी जागरण मंच के संजय कुमार साहू, रूपक साहू एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने