GA4-314340326 बीआरपी, सीआरपी ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

बीआरपी, सीआरपी ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

 angara(ranchi)  प्रखंड में कार्यरत बीआरपी व सीआरपी ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को काला बिल्ला लगाकर अपने दैनिक कार्यों का निष्पादन किया। इस संबंध में सीआरपी विंध्याचल राय ने कहा कि बीआरपी, सीआरपी अपने लंबित समस्या के समाधान में सेवा शर्त नियमावली हेतु संघर्षरत है। परियोजना में बीआरपी सीआरपी को छोड़कर अन्य सभी परियोजना कर्मियों को उच्च वेतन के साथ सभी बुनियादी सुविधाएं प्राप्त है। वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा परियोजना में सबसे कम मानदेयभोगी कर्मी बीआरपी व सीआरपी है। सरकार की इस दोहरी नीति से क्षुब्द होकर बीआरपी सीआरपी अपनी सेवा शर्त नियमावली हेतु जो विगत 1 साल से लंबित है को लागू कराने के लिए आंदोलनरत है। इसी क्रम में बीआरपी सीआरपी  पिछले दो दिन पेन डाउन स्ट्राइक के बाद 2 जनवरी से काला बिल्ला लगाकर अपने संकुल एवं विद्यालय में कार्य कर रहे है। इस मौके पर मोहम्मद हासिम, जैकलिन विलियम एक्का, कल्याणी कुमारी, अपर्णा कुंडू, रुबी देव, अशोक महतो, भागीरथ हजामत, सुभाशीष दास आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने