GA4-314340326 सिल्ली में चलाया सिटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ अभियान

सिल्ली में चलाया सिटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ अभियान

silli(ranchi)  स्कुलों में बच्चों के उपस्थिति बढ़ाने और ड्रॉप आउट रोकने के लिए राज्य शिक्षा विभाग द्वारा शुरू हुई सिटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्राथमीक विद्यालय परिसर में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बीईईओ विमलकांत झा ने अभियान को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे विद्यालय आते समय अपने रास्ते में सीटी बजाते हुए विद्यालय आएंगे जिसे रास्ते के घरों के बच्चे भी उनसे प्रेरित होकर नियमित विद्यालय आना प्रारंभ कर देंगे। मौके पर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बताया गया कि इसे एक व्यापक जन आंदोलन के रूप में स्थापित करने हेतु सभी विद्यालय 11 जनवरी को पूर्वाहन 8:30 बजे से 9:30 बजे के बीच सभी सोशल मीडिया में भी शेयर करेंगे ताकि विद्यालय एवं समाज के हर तबके को इस मुहिम के साथ जोड़ा जा सके। स्कूल आते हुए बच्चो की सीटी बजाती हुई तस्वीर या वीडियो #SeetiBajao को टैग करते हुए पोस्ट किया जाएगा। इस सोशल मीडिया महाअभियान में सभी बीपीओ, संकुल साधन सेवी, शिक्षक, छात्र छात्राये, अभिभावक आदि अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में समाज के प्रबुद्धजन, मुखिया, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, नागरिको एवं जनप्रतिनिधियों को भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इनके अलावा सरस्वती वाहिनी के सदस्य एवं माता समिति के सदस्य भी इसमें शामिल होंगे। बीपीओ मनोज कुमार ने उपस्थित सभी शिक्षकों, जन प्रतिनिधियों, एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से सीटी बजाकर बच्चों को स्कूल बुलाए जाने का वीडियो फोटो  ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप जैसे सभी सोशल मीडिया पर अपलोड कर जागरूकता फैलाने के लिए अपील  किया। मौके पर मुखिया सीमा कुमारी गोंझु, लालू उरांव, सोमरा मांझी, कृष्णा हेंब्रम, सीआरपी जैकलिन विलियम एक्का, रुबी देव, कल्याणी कुमारी, सुभाषित दास, भागीरथ हजाम, मो हाशिम, झालु महतो, विंध्याचल राय, अशोक महतो, दिलीप महतो समेत विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य सहायिका सेविका एवं माता समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने