GA4-314340326 डीएवी सिल्ली के बच्चों ने नेशनल स्पोर्ट्स में जीता 2 गोल्ड व 2 सिलवर

डीएवी सिल्ली के बच्चों ने नेशनल स्पोर्ट्स में जीता 2 गोल्ड व 2 सिलवर


 angara(ranchi)  डीएवी एमएएस स्कुल सिल्ली के बच्चों ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ने दिल्ली में आयोजित  नेशनल स्पोर्ट्स में दो स्वर्ण एवं दो रजत पदक जीत कर अपने स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मुरी स्टेशन पर विद्यालय के प्राचार्या बुबुन शरण एवं शिक्षकों ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं का भव्य स्वागत किया। प्रतिभागियों में कक्षा पांच के छात्र मोहम्मद जीशान रजा को कराटे में स्वर्ण पदक , कक्षा आठ के इभया मिश्रा  को वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक, कक्षा 6के तुषार सिंह मुरा को रोप स्किपिंग में रजत एवं कक्षा 7 के प्रेम कुमार महतो को स्किपिंग में रजत पदक प्राप्त किया है l इसके अलावे विद्यालय के मल्लिका साइ ने वुशु,  जोशीका उरांव ने तैराकी,  आरती उरांव, रिनिक मिस्त्री कराटे एवं रुद्र प्रताप दुबे ने एथलेटिक्स में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है l विद्यालय प्रबंधन  ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल स्पोर्ट्स का आयोजन डीएवी एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन इंडिया के द्वारा विगत 5 से 7 जनवरी तक दिल्ली में किया गया था। नेशनल स्पोर्ट्स में विद्यालय से कुल 9 बच्चों ने इस प्रतियोगिता नेशनल लेवल पर भाग लेकर स्कूल को दो स्वर्ण एवं दो रजत पदक दिलायाl बच्चों इस सफलता पर डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी के प्रधान पूनम सूरी, निदेशक डॉ वीर सिंह, विद्यालय की  प्राचार्या बुबुन शरण, खेल शिक्षक मधुरेंद्र कुमार एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने जीत और सहभागिता के लिए सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी l

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने