GA4-314340326 जनता के दुख दर्द का साथी बनने निकला हूं: विधायक राजेश कच्छप

जनता के दुख दर्द का साथी बनने निकला हूं: विधायक राजेश कच्छप

angara(ranchi)  खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने गुरूवार को अनगड़ा प्रखंड में पांच करोड़ की लागत से बननेवाली कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। बीसा से बुढ़ाकोचा तक बननेवाली सवा दो किमी लंबी पथ का सुदृढ़ीकरण, अनगड़ा-गेतलसूद मार्ग में महेशपुर पलटन चौक से शहजादा खान के घर तक पीसीसी पथ, गेतलसूद के करंजटोली में हडुवा चट्टान टोला तक पीसीसी पथ, बीसा के गुन्दली टोली में जीवाधन बेदिया के पास पीसीसी पथ व बीसा टुंगरी टोली में चबूतरा निर्माण की आधारशिला रखी। शिलान्यास करने पहुंचे विधायक का जगह जगह पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। राजेश कच्छप ने कहा कि खिजरी विस में विकास की रफतार तेज हो गई है। एक माह के अंदर कुल 106 योजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है। जनता के दुख दर्द का साथी बनने निकला हूं। खिजरी विस को आदर्श बनाने के लिए लोगों को सकारात्मक सोच के साथ आगे आना होगा। इस अवसर पर प्रमुख दीपा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मुंडा, पूर्व उपप्रमुख अनवर खान, सिरका मुखिया रोशनलाल मुंडा, बीसा मुखिया मंजोती देवी, एतवा उरांव, जाकिर खान, परवेज खान, साकिर अंसारी, छोटेलाल महतो, उपमुखिया संजय भोगता, जाकिर खान, सुनील उरांव, शिवदास गोस्वामी, मुमताज खान, अजय उरांव, जोन तिर्की, अजय करमाली, दशरथ पाहन, रोहित बेदिया, सरिता देवी, कुलेश्वर मुंडा, अशोक बेदिया, अजय मुण्डा, अनिल बड़ाईक, सबिता मुण्डा सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने