GA4-314340326 बेहतर कार्य के लिए सिल्ली अस्पताल को मिला पुरस्कार

बेहतर कार्य के लिए सिल्ली अस्पताल को मिला पुरस्कार

 

silli(ranchi)  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली को आयुष्मान भारत के तहत बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए छोटानागपुर प्रमंडल में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों रांची सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में आयोजित प्रमंडलीय समिक्षा बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सिल्ली सामुदायिक अस्पताल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयुष्मान भारत के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी ने सिल्ली अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को प्रभारी के सिल्ली लौटने पर सिल्ली अस्पताल परिसर में शुक्रवार को सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिका डॉ मुकेश कुमार का स्वागत किया एवं बधाई दी। वहीं डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि इसका श्रेय अस्पताल के सभी कर्मियों को जाता है। जिनकी अथक प्रयास से ही ये मुमकिन हो पाया है। उन्होंने सभी का आभार जताया।इस मौके पर  मारुतिनंदन चक्रवर्ती, संजीव कुमार, शशि भूषण चौबे, सुरेन्द्र महतो, नरगिस समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने