GA4-314340326 विद्यार्थियों अभिभावकों व शिक्षकों के साथ सुदेश महतो ने किया संवाद

विद्यार्थियों अभिभावकों व शिक्षकों के साथ सुदेश महतो ने किया संवाद

angara(ranchi)  मध्य विद्यालय सिंगारी में विद्यार्थियों,अभिभावकों व शिक्षकों के साथ सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने संवाद किया। विधायक ने यहां उपलब्ध सरकारी सुविधाओं, शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति,मूलभूत सुविधाओं, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों में ग्रामीणों की भूमिका सहित अन्य जानकारियां प्राप्त की। सुदेश ने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को निखारने के लिए कई पायलट प्रोजेक्ट चलाए जा रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में सिल्ली को मॉडल बनाने के लिए स्कूलों में स्मार्ट क्लास,आईसीटी लैब से लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अनिवार्य बनाने का काम किया जा रहा है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए लगातार क्षेत्र के विद्यालयों में संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों से स्कूलों के मॉनिटरिंग करने का आग्रह किया। इस दौरान विधायक ने अपने मद से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होने उपस्थित सभी अभिभावकों से बच्चों के कॉपी किताब  देखने व बच्चों को नियमित निर्धारित पोशाक में स्कूल भेजने की अपील की है । मौके पर मुखिया सुमित्रा देवी, प्रधानाध्यापक शांति मजेला तिर्की, प्रिसकिला मिंज, तपन वाउरी, लखीचरण बेदिया, भोलानाथ बेदिया, मो इरफान, सोहन बेदिया आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने