GA4-314340326 विभागीय जेई का निर्देश नहीं मानते संवेदक, निर्माण कार्य में कर रहे मनमानी एवं अनियमितता

विभागीय जेई का निर्देश नहीं मानते संवेदक, निर्माण कार्य में कर रहे मनमानी एवं अनियमितता

तारकेश्वर महतो/silli(ranchi)  सिल्ली पिस्का पथ पर गार्डवाल निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। पिछले दिनों इस मामले को लेकर विभाग के कनीय अभियंता से पुछे जाने पर  कहा था कि निर्धारित मानकों के साथ ही कार्य किया जाएगा। कार्य की शिकायत मिली है जिसपर संवेदक को निर्माण कार्य को बंद करने का निर्देश दिया गया है। बावजूद संवेदक ने विभागीय आदेश का अवहेलना कर आनन फानन में गार्डवाल निर्माण कार्य पूरा कर दिया।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार संवेदक द्वारा बहुत ही घटिया काम किया गया है। आने वाले समय में बहुत जल्द ही इस गार्डवाल की स्थिति बदतर हो जाएगी। ज्ञात हो कि  सिल्ली के रांची पुरुलिया पथ से मेदनी पिसका होते हुए लवादाग तक 9 करोड़ 66 लाख की राशि से  बन रहे सड़क के निर्माण कार्य  में सड़क किनारे बन रहे गार्डवाल में घोर अनियमितता बरती गई है। मानक को ताक पर रख कर निर्माण कार्य कराया गया है। निर्माण कार्य में  अनसाइज बोलडर एवं जंगल के अवैध पत्थर का प्रयोग किया किया गया है। गार्डवाल के बुनियाद के लिए सिर्फ 2 फीट गहरा गड्ढा कर तथा एक इंच के गिट्टी बालु सिमेंट का सुखा मिश्रण डालकर प्लीन्थ का निर्माण कर गार्डवाल खड़ा किया गया है। जिसमे बाहर तरफ उन्साइज बोल्डर का जोड़ाई कर अंदर छोटे बड़े पत्थर से भराई किया जा रहा है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सिल्ली से लवादाग भाया मेदनी पिस्का (11.62 किमी) पथ  विशेष मरमती कार्य का शिलान्यास विगत 22 नवंबर 2023 को रांची सांसद संजय सेठ एवं  स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो द्वारा किया गया था। 

विभागीय के कनीय अभियंता ने कहा अब से जो भी काम होगा मानकों के अनुसार होगा

मानक को ताक में रखकर हुआ घटिया निर्माण
इस संबंध में शुक्रवार को विभाग के कनीय अभियंता जितेंद्र बर्मा से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि काम तो बंद करने का निर्देश दिया गया है। बावजूद अगर कार्य किया गया तो अभी सिर्फ 85 फीट काम हुआ है आगे अब जो भी कार्य किया जाएगा उसे निर्धारित मानकों पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

कनीय अभियंता ने माना काम घटिया हुआ........

पूछे जाने पर कनीय अभियंता का यह बयान की अब से काम मानक के अनुसार होगा सब कुछ बयान करती है। अब से निर्माण कार्य मानक के अनुसार होगा तो इससे पहले हुआ काम क्या था। इसका मतलब स्पष्ट है कि इससे पहले जो काम हुआ वह मानक के अनुसार नही था। आखिर इसका जवाबदेह कौन है।  85फीट गार्डवाल का जो निर्माण हुआ है उसका क्या होगा। कोई कारवाई होगी या लीपापोती हो गई। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने