GA4-314340326 फुटबाल टुर्नामेंट के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय मां शक्ति महोत्सव

फुटबाल टुर्नामेंट के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय मां शक्ति महोत्सव

परिचय प्राप्त करते कुलदीप सिंह
angara(ranchi)  तीन दिवसीय मां शक्ति महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को सालहन पतरा मैदान में मंगलवार को हुआ। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि निदेशक कुलप्रकाश नर्सिंग कालेज सह सचिव झारखंड निजी नर्सिंग कालेज कुलदीप सिंह व आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने किया। महोत्सव में टुसू प्रदर्शनी, फुटबॉल प्रतियोगिता, बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता, कृषि प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मां शक्ति की आराधना आदि आयोजित किया जा रहा है। मौके पर कुलदीप सिंह ने कहा कि झारखंड की सांस्कृतिक विरासत इसके कण-कण में व्याप्त है। टूसू व इसी विरासत की पहचान है। सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण कर तथा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर ही हम आगे बढ़े। मौके पर अध्यक्ष रोहित करमाली, दीपक मुंडा, राजू नायक, एतवा भगत, जिप सदस्य अनुराधा मुंडा, अजय महतो, सुप्रेश महतो, प्रकाश नायक, शिबू मुंडा, सिकंदर अंसारी, रामपद चौधरी, परमानन्द साहू, पदुम चौधरी, अगमलाल महतो, सुरेन्द्र उरांव, ज्योतिष चौधरी, तुलसी महतो, प्रकाश महतो, पवन प्रमाणिक, मोहन महतो, सुरेन्द्र मुंडा, बिरजा मुंडा, सज्जाद अंसारी, सूरज मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने