GA4-314340326 कुणाल कुमार मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता की चैंपियन बनी तुलिन इलेवन

कुणाल कुमार मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता की चैंपियन बनी तुलिन इलेवन

 silli(ranchi)  सिल्ली ग्राम विकास स्कूल मैदान में रविवार को कुणाल कुमार मेमोरियल एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रांची, टाटीसिलवे, तुलीन, इटीहांसा, सिल्ली, डोमाडीह स समेत आसपास  के कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में अमित इलेवन रांची को हराकर तुलीन इलेवन प्रतियोगिता का चैम्पियन बना। तुलीन इलेवन ने निर्धारित 5 ओवर में 10 विकेट विकेट खोकर 60 रन बनाया। वहीं जबावी पारी खेलते हुए  अमित इलेवन ने 5 ओवर  में 5 विकेट खो कर 26 रन ही बना पाए।

पाटका निवासी कुणाल की याद में दोस्त मिलकर कराते है क्रिकेट टुर्नामेंट

ज्ञात हो कि सिल्ली के पाटका गांव निवासी 31 वर्षीय  कुणाल कुमार का 15 अप्रैल 2022 को आकस्मिक निधन गया था। वे क्षेत्र के जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी थे। उनके याद में उनके साथी खिलाड़ियों के द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । 

मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह ने किया पुरस्कृत

मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह एवं अन्य अतिथियों ने  विजेता टीम को नगद 13 हजार रुपए एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक एवं मुखिया सीमा कुमारी गोंझु ने उप विजेता टीम को नगद 9 हजार रुपए एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पुर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू व सविता रानी ने प्रतियोगिता के मैन आप द मैच, बेस्ट बॉलर , बेस्ट फील्डर, बेस्ट बैट्समैन, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वितरण किया। जयपाल सिंह  ने कहा कि स्व कुनाल कुमार क्षेत्र एक बेहत क्रिकेट खिलाड़ी थे। वो आज हमारे बीच नहीं रहे मगर उनके साथी खिलाड़ियों ने उनके याद को जिंदा रखने के लिए इस तरह का आयोजन किया इसके लिए हम आयोजन समिति का आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के जरिए ही क्षेत्र से खिलाड़ियों की प्रतिभाएं  निकल रही है। इससे पूर्व लुपुंग मुखिया सीमा कुमारी गोंझु व कुणाल कुमार के पिता अशोक सिंह व मित्र तारकेश्वर प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का  शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के पुर्व अतिथियों एवं खिलाड़ीयों ने कुणाल कुमार के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। प्रतियोगिता संचालन शुशेन कर, कुनाल सिंह व वैभव कुमार महतो ने, कामेंट्री नागेश्वर महतो व  सन्नी चौधरी ने,  स्कोर जितु चौधरी व विशाल बड़ाइक ने किया। 

आयोजन में इनका रहा योगदान

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शुसीम कर, कुनाल सिंह, वैभव कुमार महतो, राजु बड़ाइक, बुतु महतो, गोविंदा चौधरी, हर्ष कुमार, आकाश सेन, अमीत सेन, राहुल कर, विशाल बड़ाइक, किशन सिंह, गौरव सिंह, सौरव सिंह, प्रकाश मांझी, अनुप सिंह, तनोज लाहा, अनुप प्रामाणिक, ज्योति मांझी, किशन आश आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने