GA4-314340326 धरमपुर में एक महीने से जलमीनार खराब, पेयजल की संकट

धरमपुर में एक महीने से जलमीनार खराब, पेयजल की संकट

 silli(ranchi)  सरकार घरों तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों खर्च करती है। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सिल्ली प्रखंड के धरमपुर गांव में पीने का पानी नहीं है। गांव के करीब 75 घरों में रहने वाली चार सौ लोगों की आबादी को पीने के पानी के जुगाड़ के लिए दिन भर मशक्कत करनी पड़ती है। गांव में एक ही चापाकल है जिससे पानी निकलता है। अलावे एक कुआं भी है। इस गांव में सभी घर आदिवासियों के हैं इनके पीने के लिए सरकारी स्तर पर पीएचईडी विभाग की ओर से एक जलमिनार भी बनाया गया है। वह भी एक महीने से खराब है। लोगों का अधिकतर समय पानी के जुगाड़ में ही बीत रहा है।

पीएचईडी के जेई ने कहा: विभाग के जेई जीत मोहन मुंडा ने पूछे जाने पर कहा है कि जलमिनार को जल्दी ही ठीक करके गांव में पानी की व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने