GA4-314340326 जंगली हाथी ने अधेड़ को पटक-पटक कर मार डाला, इलाके में दहशत

जंगली हाथी ने अधेड़ को पटक-पटक कर मार डाला, इलाके में दहशत

 

मृतक माड़राय सिंह मुण्डा
silli(ranchi)  सिल्ली थाना अंतर्गत  बनसिया गांव के हुसिर बेड़ा टोला एक जंगली हाथी ने एक अधेड़ को पटक-पटक कर मार डाला। घटना से इलाके में दहशत है। वन विभाग लोगों को जंगली हाथियों से सतर्क कर रहा। सिल्ली पुलिस एवं वन विभाग के पदाधिकारी ने घटनास्थल की जांच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग लोगों को जंगली हाथियों से सतर्क कर रहा । जानकारी के मुताबिक शनिवार को प्रात 8 बजे जंगली हाथियों का झुंड गांव के समीप जंगल पर पहुंच गए।इसी बीच बनसिया गांव के हुसिर बेड़ा टोला निवासी  माड़राय सिंह मुंडा (62) अपने घर के समीप ही झाड़ी काट रहे थे। तभी जंगली हाथियों के झुंड से एक हाथी बिछड़ कर गांव के तरफ आने के क्रम में माड़राय सिंह मुंडा पटक पटक कर मार डाला। ग्रामीणों के द्वारा  हो हल्ला के करने पर  वह भागने का प्रयास कर रहा था परंतु भागने में सफल नहीं हो पाया। सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे एवं परिजनों को तत्काल 50 हजार  की राशि मुआवजा के तौर पर दी गई। विभाग के गौतम बोस ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद उनके परिजनों को अन्य राशि दी जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पास के पुरना पानी जंगल के समीप 15 से 20 संख्या में जंगली हाथियों का झुंड जमा हुए हैं। पिछले दो-तीन दिनों से आसपास के जंगलों में भटक रहे हैं इन्हें हटाने के लिए रोड मैप बनाया जा रहा है। जिसके द्वारा इन्हें बंगाल सीमा पार कराया जाएगा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य बदल महतो आजसु नेता रंगबहादुर महतो ,मनोज कुमार मेहता, मुखिया नव कृष्ण लोहरा, रंजीत कुमार साहू, शांतिराम महतो, सुचाँद महतो,मोहन महतो, बिरेन्द्र महतो, जगदीश महतो, समेत कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने