GA4-314340326 Jharkhand : CM हेमंत सोरेन के करीबियों घर ED का रेड

Jharkhand : CM हेमंत सोरेन के करीबियों घर ED का रेड

 कहां-कहां छापेमारी कर रहा ईडी

*सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ पिंटू

*सीएम के करीबी आर्किटेक्ट रौशन कुमार सिंह

*सीएम हेमंत सोरेन के दोस्त और बिजनेस मैनेजर विनोद कुमार सिंह

*साहिबगंज के पूर्व उपायुक्त आईएएस अफसर रामनिवास यादव 

*हजारीबाग में डीएसपी राजेंद्र दुबे के घर, दुबे की पोस्टिंग अभी साहिबगंज में है 

*भगवान बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल, होटवार 

*बिल्डर और जमीन कारोबारी अभय सरावगी

*देवघर में एक पूर्व विधायक के घर

*झारखंड पुलिस के कांस्टेबल अवधेश कुमार 

हजारीबाग में राजेंद्र दुबे के घर के बाहर खड़े पुलिसकर्मी।

Ranchi  : झारखंड में उपजे राजनीतिक हलचल के बीच बुधवार सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के करीबी लोगों के यहां छापेमारी शुरू कर दी है। झारखंड और राजस्थान समेत कुल 10 जगहों की ईडी की छापेमारी जारी है। खनन-जमीन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी छापेमारी कर रहा है। रांची में रातू रोड, कांके रोड, पिस्का मोड़, अरगोड़ा और होटवार जेल में छापेमारी चल रही है। इसके अलावा साहिबगंज के डीसी रहे रामनिवास यादव के राजस्थान में स्थित घर सहित कई ठिकानों पर रेड चल रही है। इसके अलावा अभय सरावगी के कोलकाता और रांची स्थित ठिकानों पर रेड चल रही है। साहिबगंज में अवैध खनन में आरोपी खोड़निया ब्रदर्स के यहां भी छापेमारी हो रही है।

अपडेट जारी....

यह भी पढ़ें : झारखंड में लंबा खींच सकता है राजनीतिक...

Jharkhand: ED raids houses close to CM Hemant Soren

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने