GA4-314340326 चिराग नर्सरी स्कूल के छात्र छात्राओ का साइंस ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन

चिराग नर्सरी स्कूल के छात्र छात्राओ का साइंस ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन

Silli(ranchi) चिराग नर्सरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने साइंस  ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन कर 6 स्वर्ण पदक जीता। बुधवार को स्कूल परिसर में एक समारोह का आयोजन कर सभी सफल छात्र-छात्राओं के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। सफल छात्र-छात्राओं में साइंस  में कक्षा 2 कीया गांगुली, कक्षा 3 के आदित्य राज, कक्षा 5 के सुहाना कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता है। जेनरल नॉलेज की परीक्षा में कक्षा 2 की कृतिका,  कक्षा 4 की मिताल व कक्षा 5 के हर्षदीप महतो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। साथ ही सेकंड लेवल की परिक्षा के लिए हर्षदीप का चयन किया गया है। ये परीक्षा रांची मे आयोजित होगी। साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन दिल्ली के द्वारा शिक्षिका बिनीता टोपनो को सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति  पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर पर शिक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, सरस्वती, अंजू, स्मिता, बिनीता, शालू, निधि, रितु, रीता, कल्याणी, काजल, मनीषा, बबीता, रौशनी, सुनीता, पुष्पा, सुष्मिता आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने