GA4-314340326 उषा मार्टिन विवि: ‘ऊष्मा 2024’ में फर्राटा दौड़ की विजेता बनी रिद्धि व समीर

उषा मार्टिन विवि: ‘ऊष्मा 2024’ में फर्राटा दौड़ की विजेता बनी रिद्धि व समीर

अनिल कुमार चौधरी/ angara(ranchi) उषा मार्टिन विवि में बुधवार से चार दिवसीय वार्षिक खेल व सांस्कृतिक उत्सव ‘ऊष्मा 2024’ का शुभारंभ हुआ। उदघाटन वाइस चांसलर प्रो. मधुलिका कौशिक ने मशाल प्रज्वलित कर किया। पहले दो दिन खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, बैडमिंटन, कब्बडी, चेस, कैरम, लोंग जंप, एथलेटिक्स के प्रतियोगिता आयोजित हुआ। बालिका 100 मीटर फर्राटा दौड़ की विजेता इंजीनियरिंग विभाग की रिद्धि व बालक वर्ग का विजेता इंजीनियरिंग विभाग के समीर रहे। फेस्ट के तीसरे एवं चौथे दिन गायन, नृत्य, स्किट और स्टैंडअप कोमेडी जैसे कार्यक्रम होंगे। प्रो. मधुलिका कौशिक ने कहा कि उषा मार्टिन विवि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। शिक्षा के साथ अब खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में भी निरंतर आगे बढ़ रहा हैं। उन्होंने एक छात्र के सम्पूर्ण विकास में सांस्कृतिक एवं खेलकूद के महत्व को बताया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डा. अनिल कुमार मिश्रा, डीन अकादमिक प्रो. हिमांशु नारायण, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. जयंतिका पाल, स्पोर्ट्स को-ओर्डिनेटर डा. अभिषेक पांडेय आदि उपस्थित थे।

कैमरे की नजर से:













Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने