GA4-314340326 उष्मा 24: शतरंज की चैंपियन बनी एग्रीकल्चर विभाग की शिल्पी

उष्मा 24: शतरंज की चैंपियन बनी एग्रीकल्चर विभाग की शिल्पी

angara(ranchi)  उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव ‘ऊष्मा -24’ के दूसरे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगितओं का फाइनल खेला गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. अनिल कुमार मिश्रा ने विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव के आयोजन के उद्देश्यों के बारे में बताया। कहा कि विश्वविद्यालय विद्यालय सभी विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास के लिए तत्पर है। यह महोत्सव विद्यार्थियों के प्रतिभा को निखारने में मददगार मंच प्रदान करता है, विद्यार्थियों में खेल भावना भी बढ़ाता है। स्पोर्ट्स इवेंट्स में रेस में 200 मी वर्ग में छात्राओं में प्रथम स्थान इंजीनियरिंग विभाग की रिद्धि सिंह एवं छात्रों में प्रथम स्थान इंजीनियरिंग विभाग के समीर बिरुली को मिला। कैरम में छात्राओं में प्रथम स्थान एग्रीकल्चर विभाग की अमृता कचप एवं शिल्पी कुमारी और छात्रों में कंप्यूटर विभाग के अल्ताफ आलम और हर्ष कुमार ने हासिल किया, शतरंज में छात्राओं में प्रथम स्थान एग्रीकल्चर विभाग की शिल्पी एवं छात्रों में फार्मेसी विभाग के सैदू जमा आलम ने हासिल किया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने