![]() |
आरोपित महिलाएं |
![]() |
घायल एतवारी देवी |
क्या है मामला.. जरगा तेतरटोली में मंगलवार की शाम छह बजे के समीप बाया उरांव पड़ोस के घर में सोये हुए एक युवती को पकड़कर जबरन उठा रहा था। उस समय वह शराब के नशे में धुत था। युवती बालेश्वर की हरकत से चिल्लाने लगी, उसकी आवाज सुनकर पड़ोस की महिलाएं एकत्रित हो वहां पहुंची। इसी बीच बात बढ़ी और महिलाओं ने बाया उरांव पर काला जादू टोना का आरोप लगाकर लाठी-डंडे से मारकर व पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। बीच बचाव करने पहुंची बालेश्वर की पत्नी एतवारी देवी को भी महिलाओं ने मारकर घायल कर दिया। एतवारी के सिर में चोट लगी है।
काला जादू-टोना को लेकर खौफजदा थे ग्रामीण
आरोपित महिलाओं ने बताया कि बाया उरांव काला जादू-टोना जानता था। वह हमेशा काला जादू से गांव की महिलाओं को मारने की धमकी देता रहता था। उसने जिस युवती को पकड़ा था उसे भी वह मारने की फिराक में था। गांववाले जब भी उसे कुछ कहते थे तो वह थाना में जाकर डायन भूत में प्रताड़ना का शिकायत करता रहता था। इससे गांववालों में बाया का खौफ था। अनेकों बार उसने गांववालों को डायन-भूत के नाम पर फंसाने की धमकी दी थी। ग्रामीणों का आरोप था कि काला जादू-टोना के कारण ही वह महिनों बाद नहाता था।
पिता के शव को खटिया में लादकर डेढ़ किमी दूर लगाया ठिकाना
बाया उरांव की हत्या के बाद उत्तेजित महिलाओं ने मृतक के दोनों पुत्रों को धमकी देकर लाश ठिकाने लगाने का फरमान सुनाया। दोनों पुत्र अपने पिता के शव को खटिया में रखकर डेढ़ किमी दूर राढ़ू नदी के मंगरदाहा में रख आया। गांव वालों के डर से किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को नही दी। बुधवार की सुबह में अनगड़ा थाना को घटना की जानकारी मिली। अनगड़ा थाना प्रभारी चमरा मिंज ने बताया कि पांच आरोपित महिलाओं के अलावा कई अन्य महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है। जो भी दोषी होगा उसपर कारवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.