GA4-314340326 पीपलेश्वर धाम: कलश यात्रा, तपती धूप में नंगे पाव 8 किमी की तय की दूरी

पीपलेश्वर धाम: कलश यात्रा, तपती धूप में नंगे पाव 8 किमी की तय की दूरी

 angara(ranchi)  गांधीग्राम मसनिया पीपलेश्वर धाम का शुक्रवार से तीन दिवसीय तृतीय वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ। पहले दिन 501 महिलाओें ने कलश यात्रा निकाली। तपती धूप में नंगे पाच करीब आठ किमी की दूरी तय कर गेतलसूद स्थित स्वर्णरेखा नदी से जल का उठाव किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ कलश व झंडा देकर कांके उपप्रमुख अजय बैठा और जिप सदस्य अनगड़ा अनुराधा मुंडा ने किया। कलश में जल लेकर वापसी के दौरान गेतलसूद चौक में भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को शरबत व पानी पिलाया गया।

मौके पर अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, भाजपा नेता रामसाय मुंडा, पूर्व जिप सदस्य सुषमा मुंडा, सिरका मुखिया रोशन मुंडा, गेतलसूद पूर्व मुखिया गोरीशंकर मुंडा, आचार्य पंडित सूर्य नारायण पाठक, अविनाश पाठक, प्रभात भूषण, अनिल महतो, समिति के संयोजक रामनाथ मुंडा, अध्यक्ष दिलीप महतो, सचिव सुभाष गोस्वामी, कामेश्वर महतो, जयशंकर मुंडा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने