GA4-314340326 जल चौपाल: जीवन बचाने के लिए जल बचाने का महिलाओं ने लिया संकल्प

जल चौपाल: जीवन बचाने के लिए जल बचाने का महिलाओं ने लिया संकल्प

angara(ranchi)  सिरका पंचायत के मसनिया गांव में सोमवार को पीरामल फाउंडेशन के द्वारा जल चौपाल लगाया गया। स्कूल आफ क्लाइमेट एंड सस्टेनेबिलिटी के गांधी फेलो मुगीस आलम ने जल चौपाल के बारे में जानकारी दी। अध्यक्षता ग्रामप्रधान शिवा मुंडा जी ने की। मुगीस आलम ने जल संरक्षण की आवश्यकता, पानी की कमी व इसके दैनिक जीवन पर प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि जीवन बचाने के लिए जल को बचाना है। जल ही कल है। हमें हर छोटे छोटे स्तर पर बारिश की एक एक बूंद को संरक्षित करने की जरूरत है। साथ ही अपने दैनिक जीवन में भी कई उपाय कर जल का संरक्षण कर सकते है। वर्तमान समय में विश्व के अनेक देशों के साथ साथ देश के अनेक शहर जल संकट से जूझ रहा है। इस मौके पर सभी ने पानी के संरक्षण व इसके विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करने का संकल्प लिया। बैठक में मसनिया गांव के से काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने