GA4-314340326 भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफआजसू ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफआजसू ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

rahe(ranchi) आजसू पार्टी राहे प्रखंड अध्यक्ष रंग बहादुर महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार, अनियमितता और जनहित के मुद्दे को लेकर बीडीओ सह सीओ मनोज कुमार महथा को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रखंड प्रभारी संजय सिद्धार्थ ने ज्ञापन देकर बिंदु बार उल्लेख करते हुए समय पर समाधान की मांग की। बीडीओ एवं सीओ ने सभी 12 सूत्री मांगों का क्रमबद्ध रूप से जबाब देते हुए आश्वस्त किया कि ज्ञापन के अनुरूप कार्य होगा। दिए गए ज्ञापन में आजसू ने लंबित दाखिल खारिज का निष्पादन, पंजी 2 सुधार के लंबित मामले का समाधान, अबुआ आवास चयन में पारदर्शिता लाया जाए तथा जरूरत मंद एवं गरिबों को इसका समुचित लाभ मिले। जाति, आय, आवासीय, मृत्यु एवं जन्म प्रमाणपत्र निर्गत करने में शीघ्रता लाया जाए, आंचल एवं प्रखंड कार्याल में पदस्थापित सभी कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियम अनुसार सुनिश्चित किया जाए, जंगली हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के किए गए नुकसान का आकलन कर समय पर मुआवजे का भुगतान का अविलंब निराकरण, सभी प्रकार के पेंशन का भुगतान नियमित रूप से किया जाए, किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर किया जाए‌, मनरेगा अंतर्गत संचालित सिंचाई कूप एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन एवं भुगतान तथा शीघ्र किया जाए ताकि बर्षा से पहले कार्य पूर्ण किया जा सके, सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारियों एवं उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता दिया जाए। वहीं ज्ञापन में कहा गया कि 15 दिनों में मांगों पर विचार नहीं करने पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आजसू पार्टी उग्र आंदोलन करेगी, इसकी जिम्मेदारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय की होगी। इस मौके पर महिला अध्यक्ष मीरा महतो, किरीटि महतो, धनंजय महतो, रमेश सिंह मुंडा, दीपक हरिजन, वीरेंद्र महतो, चरण सिंह मुंडा, अमूल्य मेहता, मयंकभूषण महतो सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم