GA4-314340326 केन्द्र व राज्य सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला

केन्द्र व राज्य सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला

angara(ranchi) केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहा विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कुच्चू पंचायत सचिवालय में सोमवार को जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। कुच्चू मुखिया सहदेव बेदिया के नेतृत्व में कार्यशाला हुआ। संचालन ग्रामप्रधान बालेश्वर बेदिया ने की। इसमें पंचायत के विभिन्न गांवों से लाभुक व ग्रामीण शामिल हुए। साथ ही कार्यशाला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस, टीआरआई, स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी केंद्र, आईसीआईसीआई फाउंडेशन, जल सहिया, बीएलओ, स्वयं सेवक, प्रज्ञा केंद्र के प्रतिनिधि शामिल हुए। मुखिया सहदेव बेदिया ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी व विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इन्होंने कहा कि समाज के अंतिम जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करना है। इसमें सामूहिक प्रयास जरूरी है। बाद में विभागीय समीक्षा कर अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में पंचायत सेवक विनोद तिग्गा, पेयजल कोर्डिनेटर तरूण कुमार, पार्वती कुमारी, ग्रामप्रधान जयदेव बेदिया, ग्राम प्रधान जगमोहन बेदिया, रामकुमार बेदिया, संकरा बेदिया, गिलू बेदिया, सोहराय बेदिया, सुनील कुमार, नयूम अंसारी, एताऊल अंसारी, लगनू बेदिया, दामोदर कृष्ण भगत, रवि बेदिया, घासनी देवी, सुमित्रा देवी, रेणुका सिंहा, आलोका देवी, मेरी माधुरी आदि उपस्थित थे। 

जलमीनार टंकी निर्माण में भारी अनियमितता 

जलमीनार टंकी निर्माण में भारी अनियमितता समीक्षा के दौरान पाया गया कि बुटगोड़ा, कुच्चू, हुण्डरु, डीमरा, एवं कामता गांव में हर घर जल नल योजना के तहत निर्मित जलमीनार टंकी निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है। जलमीनार की टंकी से पानी का लगातार रिसाव हो रहा है। इन गांवों में काफी संख्या में पेयजल का कनेक्शन नही दिया गया है। अनेक टोला में पेयजल आपूर्ति बंद है। गरमी के कारण ऐसे टोलों में पानी के हाहाकार मचा हुआ है। हुण्डरुजारा में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन नहीं होने के कारण बच्चों के पठन पाठन में काफी परेशानी हो रही है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने