GA4-314340326 बीसा मंडा में सालहन व बंगाल की टीमों के बीच हुआ छउ नूत्य का मुकाबला

बीसा मंडा में सालहन व बंगाल की टीमों के बीच हुआ छउ नूत्य का मुकाबला

angara(ranchi)  बीसा में रविवार को पांच दिवसीय शिवमंडा पूजा झूलन के साथ संपन्न हो गया। रात में भोक्ताओं ने दहकते अंगारे पर नंगे पाव  चलकर फूलखूंदी की। रात्रि जागरण में सालहन व बंगाल की छउ नृत्य टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें आसपास के गांव से काफी संख्या में श्रद्धालु मंडा पूजा देखने पहुंचे। रात्रि जागरण का उदघाटन मुख्य अतिथि आजसू के केन्द्रीय सचिव पारसनाथ उरांव व विशिष्ट अतिथि ग्रामप्रधान संघ के रांची जिलाध्यक्ष उमेश कुमार बड़ाईक ने की। पारसनाथ उरांव ने नगाड़ा बजाकर रात्रि जागरण का शुभारंभ किया। पारसनाथ उरांव ने कहा कि मंडा पूजा भगवान शिव व भक्तों को आपस में आध्यात्मिक रूप से जोड़ने का माध्यम है। धार्मिक आयोजन से समाज में सकारात्मक विचारधारा का प्रसार होता है। संचालन दिलीप कुमार पाहन ने किया। इस अवसर पर बीसा मुखिया मंजोती देवी, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यदेव मुण्डा, उपमुखिया संजय भोगता, पंसस मानेश्वर मुंडा, श्रद्धा सरना समिति के अध्यक्ष अजय उरांव, मण्डा पूजा समिति के अध्यक्ष समल मुंडा, सचिव सलिखराम बड़ाईक, कोषाध्यक्ष जग्गू महली, योगेंद्र महतो, शंभू बड़ाईक, कपिल बड़ाईक, हरिहर बड़ाईक, रंथू भोगता, पुशुवा लोहरा, बिनोद पाहन, बुधराम बेदिया, फागु बेदिया आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने