GA4-314340326 मामूली फोल्ट से मुख्यालय के तीन गांव में पांच दिनों से अंधेरा

मामूली फोल्ट से मुख्यालय के तीन गांव में पांच दिनों से अंधेरा

angara(ranchi)  अनगड़ा प्रखंड से एक किमी की दूरी पर स्थित तीन गांव पिछले पांच दिनों से अंधेरे में है। सिर्फ जंफर का तार नही जोड़ने से अंधेरा कायम है। नारायण सोसो, नूनपनिया, सोसोटोली व लोहराकोचा के करीब एक सौ उपभोक्ता पांच दिनों से अंधेरे में है। मामूली फोल्ट से बिजली आपूर्ति बाधित है। उक्त् गांव आदिवासी बहुल गांव है। कई बार इसकी जानकारी विभाग को दी गई, लेकिन अंधेरा कायम रहा। उपभोक्ता सह भाजपा नेता पुशनाथ मुण्डा ने बताया कि महलीहुहु नर्सिंग कालेज के पास 11 हजार वोल्ट तार का जंफर तार कटा हुआ है। जिससे उक्त गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है। कई बार इसकी जानकारी विभाग को दी गई लेकिन कुछ नही हुआ। बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। इधर भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार ने विभागीय अभियंता को इस मामले की जानकारी दी। विभागीय अभियंता ने कहा की इसे देखवा ले रहे है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने