GA4-314340326 भागवत कथा व हरिनाम संकीर्तन में झूमे श्रद्धालु

भागवत कथा व हरिनाम संकीर्तन में झूमे श्रद्धालु


silli(ranchi) सिल्ली रुगड़ी टोला ठाकुर बाड़ी परिसर में सोमवार को एक दिवसीय भागवत कथा व हरिनाम संकिर्तन का आयोजन  ठाकुर बाड़ी समिति व हरे कृष्ण नामहट्ट संघ सिल्ली मुरी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । कार्यक्रम के पुर्व नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ में भागवत गीता के अध्याय 4 पर प्रवचन करते नामहट्ट संघ के बल्लभ निताय दास ( बुद्धदेव कुशवाहा) ने कहा कि प्रामाणिक गुरु के निर्देशन पर आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। क्योंकि मनुष्य जीवन बहुत ही दुर्लभ है। उन्होंने कहा इस्काॅन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद ने हरी कीर्तन की सरल विधि से संपुर्ण विश्व को वास्तविक भक्ति योग से जोड़ा। कार्यक्रम के दौरान आरती, भजन कीर्तन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुड्डू गोस्वामी, शुभम पाल, समरेश साईं, तपन पोद्दार, विपुल राय, मृणाल चंद शेखर, प्रदीप लाहा, रामलाल योगी, शुभम गोस्वामी, गौरव राय, शान राय, रवी साई विजेन गोस्वामी, विकास दे समेत स्थानीय महिला पुरूषों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने