sonahatu/rahe(ranchi) झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची की तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के द्वारा राहे और सोनाहातू प्रखंड में प्रखंड स्तरीय मेगा लीगल इंप्रूवमेंट कैंप का आयोजन किया गया। सोनाहातू प्रखंड सभागार में आयोजित कैंप में 96 लाख की परीसंपत्ति का वितरण किया गया। लाभुकों के बीच अबुआ आवास की दूसरी किस्त, मजदूरों को जॉब कार्ड का वितरण पत्र, 15वीं वित्त आयोग से योजना की स्वीकृति, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र की स्वीकृति, सारथी योजना में दाखिला की स्वीकृति, एसएलपीएस के अंतर्गत धन बीज का वितरण और महिला समूह को ऋण का वितरण, छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण, केसीसी ऋण वितरण, पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र ,महिला टीम के बीच जर्सी का वितरण, महिलाओं के बीच पोषाहार का वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभूको की स्वीकृति प्रमाण पत्र, इसके अलावा सामान्य स्वास्थ्य जांच और मोतियाबिंद जांच भी किया गया। नोडल अफसर के रूप में सरतक शर्मा, प्रमुख विक्टोरिया देवी, बीडीओ खगेश कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ जयराम शर्मा, बीएसओ वसंत कुमार महतो, पंचायत सचिव, सहित ग्रामीण मौजूद थे।
इधर राहे प्रखंड में नोडल अफसर अमित गुप्ता की उपस्थिति में 155 लाभुको के बीच परीसंपत्ति का वितरण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.