GA4-314340326 असर: धरना प्रदर्शन के बाद बिजली मेंटेनेंस कार्य शुरू

असर: धरना प्रदर्शन के बाद बिजली मेंटेनेंस कार्य शुरू

silli(ranchi)  सिल्ली प्रखंड में बिजली आपूर्ति बेहतर हो इसके लेकर ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने सोमवार से मेंटेनेंस कार्य प्रारंभ कर दिया है। सिल्ली कई ट्रांसफार्मर में एबी स्विच लगाया जा रहा है। अब एवी स्वीच लगे उक्त ट्रांसफार्मर से शटडाउन लेकर उस इलाके में काम किया जायेगा जिससे अन्य इलाके में विद्युत बहाल रहेगा। इससे पूर्व किसी भी ट्रांसफार्मर क्षेत्र में काम करने के लिए सबस्टेशन से शटडाउन लेना पड़ता था। विभाग के सहायक विद्युत अभियंता बिरसा उरांव ने कहा कि शहर में कई जगह में बंच केबल को बदला जाएगा।  साथ ही 11 हजार लाइन में भी कई जगह तार लूज हो गया है उसे भी  दुरुस्त किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार  अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाया जाएगा। बारिश के समय मे बहुत कम बिजली बाधित हो इसके लिए विभाग अभी से मेंटेनेंस का काम शुरू करने जा रही है। आंधी व बिजली की चमक के कारण सबसे अधिक परेशानी पेड़ गिरने व इंस्यूलेटर पंक्चर होने को लेकर समस्या उत्पन्न हो जाती है। ज्ञात होगी ज्ञात हो कि 9 जून दिन रविवार को सिल्ली मुरी के बिजली उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को ज्ञापन सोप कर शीघ्र इस पर पहल करने की मांग की गई थी।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने