GA4-314340326 सिल्ली में बिजली का हाहाकर, सब स्टेशन को घेरा

सिल्ली में बिजली का हाहाकर, सब स्टेशन को घेरा

silli(ranchi) सिल्ली मुरी एवं आसपास क्षेत्रों में लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को  स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं ने सिल्ली रामडेरा स्थित बिजली उपकेंद्र  के समीप धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर पहुंचे सहायक विद्युत अभियंता बिरसा उरांव व  कनिय विद्युत अभियंता कमलेश कुमार पिंगले को जितेंद्र प्रसाद साव, संजय भगत, मनोज साव, विनय साव, राजेश साहु, प्रकाश अग्रवाल,भरत देव साय, रविंद्र करमाली, त्रिलोकी गोंझू, संजय मंडल, संजिव भगत आदि उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री सह ऊर्जा मंत्री झारखंड सरकार के नाम 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन पत्र में उपभोक्ताओं ने क्षेत्र में निर्वाध  बिजली आपूर्ति करने, कनिय अभियंता का क्षेत्र में उपस्थिति सुनिश्चित करने, लो वोल्टेज की समस्या दुर करने, पुराने जर्जर तारों को बदलने एवं बेतरतीब तारों को दुरुस्त करने, सभी ट्रांसफार्मर पर एवी स्विच लगाने, अधिकारी एवं कर्मचारी को उपभोक्ताओं का शिकायत को गंभीरता के साथ लेने एवं फोन रिसीव करना सुनिश्चित करने, नियमित मिटर रीडिंग करने एवं सिल्ली बजार मेंन रोड पर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांगें शामिल है। इस दौरान धरने पर बैठे उपभोक्ताओं ने राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव की अध्यक्षता में उपकेंद्र के समीप रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी की। कार्यक्रम का संचालन भरत देव साय ने किया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सिल्ली मुरी बंता पतराहातु, रामपुर, पिस्का समेत आसपास के सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा की अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है। जिसमें विद्यार्थी, व्यवसाई, कृषक तथा अन्य लोगों को लचर व्यवस्था का दंश झेलना पड़ रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर ग्रामीण गंभीर है। यदि विभाग 15 दिनों में व्यवस्था में दुरुस्त करने की दिशा में पहल नहीं की तो उपभोक्ता उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। इस मौके पर, रमेश बड़ाइक, निर्मल मंडल, बाबुल चौधरी, सुरेंद्र साव, विजय केशरी, संजय मंडल, प्रेम कुमार प्रजापति, टिंकू  गुप्ता, शत्रुघ्न गुप्ता, अतुल साव, गुड्डू गोस्वामी, संतोष कोइरी, प्रमोद प्रसाद, चंदन साहू, सुमन मिश्रा, तपन चक्रवर्ती, राजेश प्रामाणिक, चंद्रमोहन महतो, संजय कोइरी, चिंटू साव, सुमन अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, नेहाल अग्रवाल, धनंजय महतो समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने