GA4-314340326 पावर सब स्टेशन के बगल में बांस व बल्ली के सहारे हो रहा है विद्युत आपूर्ति

पावर सब स्टेशन के बगल में बांस व बल्ली के सहारे हो रहा है विद्युत आपूर्ति

angara(ranchi) अनगड़ा प्रखंड के अधिकांश हिस्सों में बेड़वारी पावर स्टेशन से बिजली की आपूर्ति होती है। लेकिन पावर स्टेशन के ठीक बगल में बेड़वारी न्यू कोलनी में बांस व बल्ली के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है। प्रतिदिन विभागीय अधिकारी इसी रास्ते से पावर स्टेशन आना-जाना करते है, लेकिन इन्हें बांस बल्ली से हो रही बिजली आपूर्ति नही दिखता है। उपभोक्ता शकुंतला देवी ने बताया कि बांस के खूंटे हवा से हमेशा गिरते रहते है। कई बार तो बांस बल्ली में आग भी लग गई है। कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। इस कोलनी में बांस-बल्ली के सहारे 15 घरों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बिजली विभाग ने कनेक्शन दिया, स्मार्ट मीटर लगाया, प्रतिमाह बिजली बिल भी नियमित रूप से भरते आ रहे है। लेकिन विद्य़ुत आपूर्ति के लिए उपभोक्ता स्वयं से बांस-बल्ली का उपयोग कर बिजली तार को अपने अपने घरों में ले गये है। अनेकों बार बिजली खंभा लगाने का आवेदन दिया गया लेकिन विभाग उदासीन बना हुआ है। सांसद संजय सेठ ने भी बेड़वारी न्यू कॉलोनी में अलग विद्युत ट्रांसफार्मर सहित खंभे व तार लगाने के लिए विद्युत महाप्रबंधक को कई बार निर्देशित किया लेकिन मामला यथावत है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने