angara(ranchi) गरीब व्यक्ति को एयर एंबुलेंस से बुकिंग राशि वापस दिलाने में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू व पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने शनिवार को महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके दबाव में आकर बुकिंग कंपनी ने चार लाख रुपये वापस किया। बताया गया कि खिजुरटोला निवासी विपिन प्रसाद का पुत्र नमन कुमार गंभीर बिमारी से ग्रसित था। आपातकाल में उन्होंने मरीज को 19 जून को हैदराबाद ले जाने हेतू एयर एंबुलेंस रेडवर्ड एयरवेज से 8.25 लाख रुपये देकर बुकिंग किया। समय पर एयर एंबुलेंस नहीं पहुंचा व मरीज की मौत हो गई। विपिन प्रसाद को एयरवेज ने राशि वापस करने से मना कर दिया। बाद में परिजनों ने राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू व पूर्व विधायक रामकुमार पाहन को मामले की जानकारी दी एवं न्याय दिलाने की गुहार लगाई। नेताद्वय ने एयरवेज कंपनी को खूब खरी-खोटी सुनाई, इसके बाद कंपनी ने 4 लाख रुपए विपिन प्रसाद को वापस किया।
प्रशंसनीय: राज्यसभा सदस्य व पूर्व विधायक के प्रयासों से लौटाया चार लाख रूपया
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.