GA4-314340326 गोदाम से लेट से दिया जा रहा है अनाज

गोदाम से लेट से दिया जा रहा है अनाज

तारकेश्वर महतो/silli (ranchi सिल्ली प्रखंड परिसर स्थित गोदाम से प्रखंड के लगभग 15 डीलरों को  लेट से जून माह का अनाज दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गोदाम से अचानक चावल के बोरा कम हो जाने के कारण इन्हें अनाज नहीं दिया जा सका था। जब बीएसओ द्वारा गोदाम को जांच करने पर  जानकारी मिली। गोदाम से लगभग 900 क्विंटल से अधिक चावल के बोरे कम थे। इसके बाद यह बाजारों एवं प्रखंड के अन्य कार्यालय में इसकी चर्चा होने लगी।जैसे ही इसकी जानकारी डी एस ओ को मिली उन्होंने पिछले दिनों सिल्ली बीएसओ, तथा एजीएम को अपने कार्यालय बुला कर फटकार लगाते हुए जांच का आदेश दिया। जिन को नही मिला अनाज उनमें सेफुलेंद्र महतो, गौर प्रमाणिकहरि शंकर भगत,जयपाल सिंह ,झारखंड महिला समिति, जीवन ज्योति मरदू, प्रफुल्ल महतो,रास बिहारी सिंह, रूपन गाड़ी, मंजू देवी,सत गुरु लोवादाग,टीचर कोपटीव सिल्ली  आदि शामिल है।इस संबंध में बीएसओ अनूप कमल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी कारण वस चावल बुंडू तथा सोनाहातू चला गया था। परंतु अब सब मिलान हो गया है। जिन्हे नही मिला था उन डीलोरो को अनाज का वितरण किया जा रहा है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने