GA4-314340326 सिल्ली में शांति समिति की बैठक

सिल्ली में शांति समिति की बैठक

 silli(ranchi) सिल्ली थाना  परिसर में शुक्रवार को सिल्ली थाना व मुरी ओपी के तत्वावधान में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आपसी भाईचारे व सौहादपूर्ण वातावरण में बकरीद का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया l अंचलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी व्यक्तियों की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है। क्षेत्र में  किसी प्रकार की कोई हिंसक व अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी सजगता जरूरी है शांति व्यवस्था बहाल करने में जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से सहयोग करने का आग्रह किया। साथ ही बकरीद के पर्व को शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया। इंस्पेक्टर हंसे उरांव  ने कहा कि त्याग व बलिदान के पर्व बकरीद को शांति व सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाने तथा पर्व के दौरान अफवाह से बचने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फारूख ने किया। इस मौके पर मुरी ओपी के एसआई उत्तम कुमार व सिल्ली थाना के एसआई आरके यादव पुर्व प्रमुख कमलनाथ मांझी, नरोत्तम गोराई, नगेंद्र गोस्वामी, अरविंद कुशवाहा मनोज रजक, गोपाल केडिया, हरे कृष्ण महतो, हरे कृष्ण कोइरी, भरत विश्वकर्मा, मुखिया शर्मिला कुमारी, लालू उरांव, मो हारुन, मंजूर आलम, नौशाद समेत शांति समिति सदस्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने