GA4-314340326 विस चुनाव तैयारी को ले राजनीतिक दलों ने दिए सुझाव

विस चुनाव तैयारी को ले राजनीतिक दलों ने दिए सुझाव

silli(ranchi)  प्रखंड सभागार में शनिवार को सीओ अरुणिमा एक्का ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कीबैठक में विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, उपप्रमुख आरती देवी समेत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सीओ ने विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारियां दी। इस दौरान विधानसभा निर्वाचन को लेकर निर्वाचन विभाग झारखंड रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक में एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 व अन्य गतिविधियों पर चर्चा की। सीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों के भवन में परिवर्तन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। वहीं सीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा। विधानसभा चुनाव में मैदान की प्रतिशत को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कि गांवों के  लोगों दुर के चुनाव बुतों पर वोट देने जाना पड़ता तैसे गांव तथा बुथ को चिन्हित कर सुधार करने तथा समय पर मतदाताओं तक मतदान पर्ची पहुंचाने में लापरवाही के बातों को रखा। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने फोर्म 6,7 ए 8 कि विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर बीपीओ मनोज कुमार, बलराम  सिंह मुंडा,  भाजपा के कांचन सोनार, जेबीकेएसएस के हरेकृष्ण महतो, जेएमएम के राधिका महतो, कांग्रेस पार्टी के निभाकर महतो, सीपीआई एम के अरुण महतो, चित्तरंजन महतो अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि समेत पर्यवेक्षक एवं बीएलओ उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم