GA4-314340326 राष्ट्रीय स्तर की एनपीटीईएल परीक्षा में रोशन पांडेय ने लहराया परचम

राष्ट्रीय स्तर की एनपीटीईएल परीक्षा में रोशन पांडेय ने लहराया परचम

angara(ranchi)  कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनिरिंग के छात्र राज रोशन पांडेय ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले एनपीटीईएल ऑनलाइन कोर्सेज की परीक्षा में अपना परचम लहराया है। परीक्षा में छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एनपीटीईएल द्वारा इन्हें एनपीटीईएल स्टार्स की उपाधि से नवाज़ा गया है। मालूम हो की नेशनल प्रोग्राम फॉर टेक्नोलॉजी इन्हेंस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल) ऑनलाइन कोर्सेज भारत सरकार के एमएचआरडी द्वारा वित्त पोषित है। और देश की प्रतिष्ठित आईआईटीज, आईआईएससी, एनआईटी, आईआईएम आदि उच्च केंद्रीय संस्थानों के संयुक्त उद्यम द्वारा संचालित किया जाता है। सीआईटी के एनपीटीईएल सेंटर प्रमुख प्रो. अरशद उस्मानी ने बताया की छात्र राज रोशन पांडेय ने एनपीटीईएल के ऑनलाइन सेशन में कोर्स किया था। रोशन को बैकलॉरियट फेलोशिप भी प्रदान किया गया है। जिसके तहत वे देश की किसी भी आइआईटी संस्थान में एक साल तक अध्यन कर सकते है। छात्र को आईआईटी कानपुर से इंटर्नशिप करने का ऑफर भी मिला है। संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन व सिविल विभागध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने छात्र को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने