|
निरीक्षण करते सुदेश |
silli(ranchi) सिल्ली काॅलेज स्वशासी निकाय के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो ने शनिवार को कालेज परिसर में बन रहे नये भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन में बने हर कमरे का निरिक्षण करते हुए उन्होंने संवेदक को निर्माण में शेष बचे काम को एक माह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि जुलाई के पूर्व इस भवन का लोकार्पण किया जा सके। ज्ञात हो कि
विधायक के पहल पर कॉलेज को अपग्रेड करते हुए पीजी एवं कई वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू होने तथा विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने एवं पुराने भवन में जगह कम होने के कारण इस भवन की आवश्यकता को महसूस किया जा रहा था। जिसके चलते ही इस नवीन भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। इस दौरान विधायक ने कॉलेज प्रबंध समति के साथ एक बैठक की। जिसमें कॉलेज की विकास के लिए कई योजनाएं पर चर्चा की गई। कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारीयों के वेतन वृद्धि के अलावे कॉलेज में पानी के लिए डीप बोरिंग तथा कॉलेज परिसर बने नये भवन के बाकी बचे कामों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर
रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सह कॉलेज के सचिव डॉ मुकुंद मेहता, बीडीओ रेणु बाला, सीओ अरुणिमा एक्का, प्राचार्य डॉ अनंत कुमार, इंटर कॉलेज के अध्यक्ष जयपाल सिंह, सचिव सुनील सिंह, मुखिया शर्मिला कुमारी, प्रो सावित्री बाला, प्रो नकुल चंद्र महतो, श्यामल डे, सुमंत महतो, पंचानन महतो समेत कालेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.