GA4-314340326 अनियमितता: निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेंद्र के दूसरा तल्ला का छज्जा गिरा

अनियमितता: निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेंद्र के दूसरा तल्ला का छज्जा गिरा

rahe(ranchi) ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत राहे प्रखंड के कोटांगदाग गांव में 50 लाख की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को भवन का दूसरा तल्ला का ढलाई किया गया था। दोपहर तक ढलाई हुई और शाम तक एक हिस्सा का छज्जा गिर गया। छज्जा गिरने से ग्रामीणों ने अनिमियता करने का आरोप लगाया है। छज्जा गिरने की सूचना पर स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियो ने भी भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और संवेदक पर निर्माण कार्य में अनिमियता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि निम्न स्तर का सेंटरिंग किया गया था जो छत ढलाई  का भार सहन नही कर पाया तथा ढलाई के दौरान वाइब्रेट मशीन का प्रयोग किया गया। जिससे छत का छज्जा धरासाई हो गया। इस संबध में निर्माण कार्य को देख रहे कनीय अभियंता राहुल कुमार ने कहा की मिस्त्री के गलती के कारण छत का छज्जा गिरा है। कहीं कोई अनिमियता नही है। ढलाई के दौरान वाइब्रेट मशीन छज्जा में चला दिया गया जिससे एक हिस्सा गिरा है। संवेदक की जिम्मेवारी है छत को अच्छे से ढलाई करेगा।

जेबीकेएसएस नेता देवेंद्रनाथ महतो ने किया निरीक्षण 

कोटांगदाग गांव में निर्माणधीन उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य में गड़बड़ी के शिकायत की सूचना पर जेबीकेएसएस केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो रविवार को गांव पहुंच कर भवन निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत कार्य का क्वालिटी का जानकारी मिस्त्री, मजदूर, मुंशी और ठिकेदार से लिया। विभागीय इंजीनियर से बात कर क्वालिटी और इस्टीमेट के अनुरूप काम करने को कहा। इस दौरान देवेन्द्र नाथ महतो ने कहा कि भवन निर्माण में गड़बड़ी बर्दास्त नहीं किया जायेगा, गड़बड़ी का जांच कर दोषीदार को करवाई किया जाय अन्यथा आंदोलन के बाध्य होंगे ।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने