GA4-314340326 खुशखबरी: झारखंड सीनियर तैराकी के लिए तीन तैराकों का चयन

खुशखबरी: झारखंड सीनियर तैराकी के लिए तीन तैराकों का चयन

मनेश्वर बेदिया

राजेश मुण्डा

अमन जायसवाल
angara(ranchi)  झारखंड सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए गुरूवार को जनकल्याण समर्पण संस्थान सिकिदिरी के तीन खिलाडियों चयन किया गया। जिनका चयन हुआ उसमें सिकिदिरी के अमन कुमार जायसवाल 100 मीटर फ्री स्टाइल एवं 4×50 मीटर रिले, आगरटोली का राजेश मुंडा 50, 100, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक व 4×50 मीटर मीटर रिले व नगराबेड़ा के मनेश्वर बेदिया ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में चयन हुआ। सेलेक्शन ट्रायल खेलगांव स्थित वीर बुधू भगत स्टेडियम में आज झारखंड राज्य तैराकी संघ के तत्वाधान में हुआ। आगामी 29 जून को जेआरडी टाटा कांपलेक्स में झारखंड सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। तीनों तैराक सिकिदिरी स्थित गैर सरकारी संस्था जनकल्याण समर्पण संस्थान में प्रशिक्षण रत है। इनके चयन पर जनकल्याण समर्पण संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सुजीत कुमार ने बताया की पिछले डेढ़ दशक से बगैर किसी सरकारी सहायता के बालक व बालिका के बीच तैराकी के साथ साथ एथलेटिक्स, फुटबॉल, गोला फेंक, भाला फेंक, तावा फेंक आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने