GA4-314340326 मादक पदार्थो के खिलाफ जेडी नेशनल कालेज के प्रशिक्षु शिक्षकों ने चलाया अभियान

मादक पदार्थो के खिलाफ जेडी नेशनल कालेज के प्रशिक्षु शिक्षकों ने चलाया अभियान

 angara(ranchi)  जेडी नेशनल बीएड कालेज के प्रशिक्षु शिक्षकों ने मंगलवार को मादक पदार्थो के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। इसका आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) के तहत किया गया। जागरूकता अभियान को लेकर हेसल गांव में प्रभातफेरी व नुक्कड़ नाटक किया गया। प्रभातफेरी के क्रम में लोगों को मादक पदार्थो के सेवन से हो रहे दुष्प्रभाव की जानकारी दी। कहा कि नशा का सेवन से जीवन व परिवार का नाश होता है। युवाओं को नशापान से दूर रहने का आहवान किया गया। जागरूकता अभियान का नेतृत्व एनएसएस के प्रोग्राम आफिसर विनिता कोनगाड़ी कर रही थी। साथ ही कालेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व संकल्प सभा का आयोजन हुआ। प्रशिक्षु शिक्षकों ने आजीवन मादक पदार्थे से दूर रहने का संकल्प लिया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम पुरस्कार फर्स्ट एयर की सभी प्रशिक्षु शिक्षक, सेकेंड पुरस्कार प्रियंका खलखो व थर्ड पुरस्कार नीलम लकड़ा को दिया गया। पुरस्कार वितरण में प्रिंसिपल अमिताभ सिंह ने प्रशिक्षुओं से हर हाल में नशापान से दूर रहने का आहवान किया। कहा कि अभिभावक काफी संघर्ष व कष्ट करके आपको पढ़ा रहे है। अपने माता-पिता के सपनों को नशे में बर्बाद नही करें। नशापान का सेवन नही करेंगे तो अपने आप कई पीढ़ीयां एक साथ प्रगति कर रही होगी। इस अवसर पर प्रियंका जायसवाल, डा. ठाकुर अरूणिमा सिंह, सुनीता कुमारी, चुमकी राय, राजकुमार महतो, रसिकन कंडुलना, प्रीति प्रिया, हीरालाल यादव, विजय बहादुर आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने