GA4-314340326 सिल्ली पोलटेक्निक परिसर में हुआ पौधरोपण

सिल्ली पोलटेक्निक परिसर में हुआ पौधरोपण

 

Silli(ranchi) सिल्ली पॉलिटेक्निक परिसर में बुधवार को आम पौधरोपण परियोजना का उद्घाटन पॉलिटेक्निक के निदेशक डॉ बीबी चट्टोपाध्याय द्वारा किया गया। मौके पर निदेशक के अलावे प्रचार्य समीर शर्मा के अन्य शिक्षक  सोमनाथ नाग, डॉ अरिंदम सरकार, उत्पल कुमार पॉल, अजय कुमार, बप्पादित्य सेन ने भी पौधरोपण किया। मौके पर डॉ बीबी चोट्टोपाध्याय ने कहा कि पौधरोपण परियोजना इस हरित क्रांति के एक भाग के रूप में टेक्नो इंडिया ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर गौतम रॉयचौधरी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस परियोजना को टेक्नो इंडिया ग्रुप के उपाध्यक्ष प्रोफेसर मोहित चट्टोपाध्याय और डीआईजी में झारखंड परियोजना के निदेशक डॉ. सुदीप्त चक्रवर्ती द्वारा उचित समर्थन प्राप्त है। इस परियोजना के माध्यम से, सिल्ली पॉलिटेक्निक का लक्ष्य हरित क्रांति परियोजना के एक भाग के रूप में पर्यावरण-अनुकूल वातावरण बनाने के लिए कॉलेज परिसर एवं परिसर के आसपास  1000 आम के पेड़ लगाने  का लक्ष्य है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने