GA4-314340326 अल्टीमेटम: सिल्ली विधानसभा की जनता को 24 घंटा मिले बिजली: सुदेश महतो

अल्टीमेटम: सिल्ली विधानसभा की जनता को 24 घंटा मिले बिजली: सुदेश महतो

Silli(ranchi)  पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सिल्ली  विधायक सुदेश कुमार महतो ने विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर रविवार को कांके रोड रांची स्थित अपने आवास पर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के जीएम प्रभात कुमार श्रीवास्तव कार्यपालक अभियंता समेत के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान बिजली संबंधित कई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विधायक ने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जो भी खामियां है उसे शीघ्र ठीक किया जाए जिससे क्षेत्र की जनता को निर्बाध बिजली मिल सके। लोड सेडिंग  कम कर निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल करने तथा  किसानों को कृषि विद्युत योजनाओं का लाभ  जल्द से जल्द मिले इसके लिए सर्वे किये गए गांव के लिए बिजली पोल एवं तार का व्यवस्था  कर विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिए। सिल्ली विधानसभा में जिन गांवों में  किसानों को सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति की जाएगी उनमें से झाबरी, बारेडीह,चोकेसरेंग, बासुडीह, रानाडीह, बी, नवाडीह, दुलमी, तेतला, बिर्दीडीह, सोमाडीह, मरांगडीह , जितुडीह , गाड़ाडीह, मुकरूडीह  आदि गांव शामिल है। विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सिल्ली आस पास में बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह के त्रुटियों को जल्द से समाप्त करें। जिससे सिल्ली के जनता को बिजली समस्याओं से जूझना ना पड़े।जीएम प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने ने कहा कि पूरे राज्य में बिजली की व्यवस्था चरमारा सी गई है। इसपर सुधार के  लिए काम किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि सिल्ली और जोन्हा में बना  नव निर्मित पवार ग्रिट को जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा। जिससे बिजली कटौती जैसे समस्याओं से निजात मिल जाएगा। इस को लेकर विधायक सुदेश कुमार महतो की उपस्थिति में विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं पावर ग्रिड से संबंधित अधिकारियों के साथ अगले महीने एक बैठक की जाएगी।जिससे सिल्ली विधानसभा में विद्युत संबंधित समस्याओं का निदान हो सके।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने